मतदाता सूची मे नाम दर्ज करने को 18 से 25 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान  

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कुल्लू विकास शुक्ला ने सूचित किया है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के आगामी लोकसभा उप चुनाव को मध्य नजर रखते हुए 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जिन योग्य मतदाताओं के नाम अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं, फाॅर्म-6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऐसे वे सभी व्यक्ति जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी, 2003 या उससे पूर्व है ( जो 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों) उन सभी योग्य मतदाताओं के नाम सम्बंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए 23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 18 से 25 अगस्त, 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी 154 मतदान केन्द्रों के बूथ लेबल अधिकारी उक्त अवधि के दौरान अपने-अपने मतदान क्षेत्र में घर-घर जाकर छूटे हुए सभी योग्य मतदाताओं का नाम सम्बंधित मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए फाॅर्म-6 में आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे उक्त अभियान का लाभ उठाने के लिए अपने पास एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र व निवास प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति रखें। वे अपने मतदान केन्द्र के सम्बंधित बूथ्र लेबल अधिकरी से सीधे संपर्क भी कर सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222010 पर फोन करके या कार्यालय के फेस बुक पेज इआरओ कुल्लू या सब डिवीजनल इलैक्शन आफिस कुल्लू पर लाॅग इन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि आनलाईन एचटीटीपीः//सीईओ हिमाचल.एनआईसी.इन में हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां शीर्षक पर कर सकते हैं। उपरोक्त वैबसाइट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी और वोटर पोर्टल.ईसीआई.इन पर ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है तथा कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से भी आनलाईन फाॅर्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन/ हटाने या संशोधन से सम्बंधित) भर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से आग्रह किया है कि यदि उनका नाम सम्बंधित मतदाता सूची में पहले से ही दर्ज है, तब भी वे अपना, अपने परिवार के सदस्यों के नामों का 23-कुल्लू विधानसभा से सम्बंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त गूगल सर्च में हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग टाईप कर व अपनी पहचान पत्र संख्या डालकर आॅनलाईन भी नाम की पुष्टि कर सकते हैं। आगामी लोकसभा उप चुनाव-2021 के दृष्टिगत मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे हुए मतदाताओं के लिए यह सुअवसर है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस सुअवसर का अवश्य लाभ उठाएं ताििक वे आगामी लोकसभा उप चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *