सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू में आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अमरदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद और विशेष रूप से दो लाख रुपये तक के चेक से लेन-देन के मामले स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी में से कोई भी मामला लंबित है वह न्यायालय में अपने मामले को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। अमरदीप सिंह ने कहा कि कोई इच्छुक व्यक्ति जिसका उपरोक्त श्रेणी में से मामला कोर्ट में विचाराधीन है अगर वह अपना मामला लोक अदालत में लगवा कर आपसी समझौते पर आधारित फैसला प्राप्त करना चाहता है तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू की दूरभाष संख्या 01902-222378 पर संपर्क किया जा सकता है।
2021-08-18