पांच साल में भी पूरा नहीं हो पाया जमा दो स्कूल दलाश का साईंस ब्लाक

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। विकास खण्ड आनी के ग्राम पंचायत दालाश के दलाश स्थित  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का साईंस ब्लॉक पांच साल में भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है।बताते चलें कि पांच साल पहले. पूर्व सरकार ने साईंस ब्लाक भवन के निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी। मगर पांच साल बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिससे यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और शिक्षा विभाग भवन निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। गौर हो कि पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में 30 अप्रैल 2016 को विज्ञान विषय के विधार्थियों की सुविधा को देखते हुए साईंस बलांक भवन का शिलान्यास किया था। इस ब्लॉक के निर्माण पर करोड़ों की राशि खर्च की जानी है। पूर्व में इस भवन को दो मंजिला बनाना प्रस्तावित था। पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस भवन को चार मंजिला बनाने के निर्देश दिये थे।इसके बाद इस भवन के निर्माण कार्य में बजट का रोडा अटका।लोक निर्माण विभाग के पास भवन बनाने के लिए जो राशि उपलब्ध थी वह लगभग खर्च हो चुकी है। अब बजट का प्रावधान न होने के कारण भवन निर्माण अधूरा पडा है। भवन के लिए अगर शिघ्र बजट का प्रावधान नहीं हुआ तो बनाया गया अधूरा भवन भी गिर सकता है कयों कि इसकी स्थिति भी दयनीय हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विपिन कुमार का कहना है कि साईंस भवन न बनने के कारण साईंस विषय के छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है। उन्हें प्रैक्टिकल वर्क करने में परेशानी झेलनी पड रही है।उन्होंने बताया कि  अगर सांईस भवन का निर्माण जल्द हो जाता तो स्कूल में कमरों की कमी भी दूर हो जाएगी और विज्ञान के छात्रों को भी सुबिधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर लिया गया है। वहीं इस बारे में लोक निर्माण उपमण्डल दलाश के  एस.डी.ओ. संजय शर्मा ने बताया कि बजट की कमी के कारण दलाश साईंस ब्लॉक का काम अधर में लटका है। जबकि शिक्षा विभाग को बजट की कमी के बारे में सूचित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *