छोटा भंगाल घाटी सभी पंचायतों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनीधियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुल्थान में समाप्त

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल घाटी के केन्द्र स्थल मुल्थान में घाटी की सभी पंचायतों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनीधियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया है। इस दौरान घाटी की सभी सात बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमाण, मुल्थान, लोआई, पोलिंग तथा स्वाड़ पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, तथा बार्ड सदस्यों ने भाग लिया। बैजनाथ ब्लॉक के पंचायत निरीक्षक मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान उन्होंने व उनके साथ आएब्लॉक के अन्य धिकारियों ने पंचायत के कार्य सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दी। इस शिविर में विशेष रूप से आमंत्रित पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी मंगत राम ने भी पुलिस विभाग सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाई। निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि इस दौरान वहां पर उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनीधियों को पंचायत राज से सम्बंधित सधारण तथा रखरखाव, वितीय प्रबधंन व अभिलेख, अंकेक्षण अनुवर्तन, ग्राम पंचायत कर्तव्य तथा अधिकार के बारे, ग्राम पंचायतों के न्याय कार्यों के निष्पादन की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ कर्तव्य निर्वाहन का भी प्रशिक्षण भी दिया। इसके साथ–साथ 73वें संविधान संशोधन की विशेषताएं व अनुच्छेद 243 हिमाचल प्रदेश में नए पंचायत राज को लेकर उठाए गए कदम, ग्राम पंचायत के प्रशासनिक कार्य, ग्राम पंचायत गाथान, पंचायत व उप ग्राम पंचायत के कार्य, ग्राम पंचायत की शक्ति के बारे, ग्राम पंचायत की बैठक संचालन की प्रक्रिया के बारे, ग्राम पंचायत के अभिलेख व रजिस्टर, ई एप्लीकेशन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011  आरटीआई सिटिज़न चार्टर, मनरेगा सोशल ऑडिट, स्वच्छ भारत मिशन, पोलीथीन मुक्त भारत, सफलता की कहानियां, ग्राम पंचायतों का वित्तीय प्रबंधन, आय के साधन, करों के उद्ग्रहण की प्रक्रिया, बज़ट, ई–ग्राम स्वराज पोर्टल ग्राम पंचायत के अंकेक्षण के बारे, निर्माण कार्य, प्रबंधन तकनीक प्रशासकीय, वितीय, स्वीकृतियां, प्राकलन, निर्माण कार्यों का कार्यन्वयन, कार्य पूर्ति प्रमाण जी पी डी पी के बारे,  ग्राम पंचायत के न्यायिक कार्य, फौजदारी, दीवानी, राजस्व व अन्य मामले के बारे, जलजीवन मिशन 2022  सम्बन्धी, जलशक्ति विभाग की योजनाएं, जलजीवन मिशन पानी की गुणवता एवं प्रबंधन की व्यवस्था सम्बन्धी प्रशिक्षण के बारे में जानकारियान भी प्रदान करवाई गई। इस मौके पर बैजनात ब्लॉक के कनिष्ठ अभियंता मदन मोहन, ब्लॉक पंचायत सचिव व टीओटी बलवंत सिंह, मुख्य ग्राम सेविका सुमन, ग्राम सेविका अंजू वाला, क्षेत्रीय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत सुमन शर्मा उपस्थित रहे।  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *