स्वच्छ भारत मिशन को जारी रखते हुए महिला मंडल नलहौता ने की की सफाई  

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। स्वच्छ भारत मिशन को जारी रखते हुए छोटा भंगाल घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के महिला मंडल नलहौता की महिलाओं ने महिला मंडल की प्रधान रमिता देवी की अगुवाई में महिला मंडल की सभी महिलाओं ने बीते हर रविवार की तर्ज़ पर इस रविवार को भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने गाँव नलहौता के गाँव के अंदर के रास्ते, बाहर से गाँव तक आने वाले रास्ते तथा आसपास की सफाई की। महिला मंडल प्रधान रमिता देवी तथा सचिव सोनिया देवी ने बताया कि इस दौरान इसके साथ- साथ उन्होंने गाँव के सभी रास्तों के किनारों की झाडियों को काटकर गाँव से दूर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर जलाया तथा गीले कचरे को गड्डा खोदकर दबाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *