सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। कोरोनाकाल के चलते बीस भादों को प्रति वर्ष होने वाले पवित्र स्नान करने के लिए सरकार के सख्त निर्देशानुसार इस वर्ष श्रद्धालुओं को देश व प्रदेशभर के सभी पवित्र स्थलों में बीस भादों को पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जिला कुल्लू की लगघाटी तथा जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी एवं जिला मंडी के चौहार घटी के बीच लगभग सोलह ह हज़ार फुट की ऊँचाई पर स्थित मुख्य पवित्र स्थल डैहनासर झील सहित घाटी के किसी भी अन्य पवित्र स्थलों पर श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान करने के लिए भी वंचित रहना पड़ेगा। जिस कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र स्थलों में पवित्र स्नान हो पाने से उनके पाप नहीं धुल पाएंगे। इस बारे में उपमंडलाधिकारी नागरिक बैजनाथ सलीम आज़म का कहना है कि इस वर्ष कोरोना काल के चलते सरकार के निर्देशानुसार बीस भादों को होने वाले पवित्र स्नान के लिए समस्त पवित्र स्थलों सहित घाटी की मुख्य पवित्र डैहनासर झील में श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के लिए पूरी तरह रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई श्रद्धालू इसके बावजूद भी मनमानी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
2021-09-01