मातृ वंदन सप्ताह के उपलक्ष्य पर उपायुक्त ने देव सदन से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। समेकित बाल विकास परियोजना कुल्लू द्वारा जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति थीम के तहत पोषण माह तथा मातृ वंदना सप्ताह 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बंध में आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने देवसदन कुल्लू से पोषण माह तथा मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली देवसदन से शुरू होकर विभिन्न प्रकार के नारों से लोगों को जागरूक करते हुए पूरे ढालपुर क्षेत्र की परिक्रमा करने के बाद देवसदन परिसर में सम्पन्न हुई। इस प्रकार के कार्यक्रमों का जिला में खंड स्तर पर भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मातृ वंदना सप्ताह तथा पोषण माह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि वे जागरूक होकर स्वयं तथा अपने परिवार को स्वस्थ तथा नीरोग रख सकें। उन्होंने कहा कि पोषक तत्वों के अभाव से कुपोषण का खतरा बना रहता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने भोजन में हर प्रकार के पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। अपने आहार-विहार को सही रखकर हम स्वस्थ तथा नीरोग रह सकते हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक नीरज शर्मा, बाकल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू व कटराईं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *