प्रधानमंत्री से वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में गोविंद ठाकुर मनाली में रहे उपस्थित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में उपस्थित रहे और वहीं से वर्चुअल संवाद सुना। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की 18 प्लस आयु की शत-प्रतिशत आबादी को कोरोना की प्रथम डोज देने के लक्ष्य को हासिल किया है जिसके लिए प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाए दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जो व्यवस्था बनाई, उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां हैं, जहां अनेक जगहों पर लंबी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। इसके बावजूद प्रदेश ने वैक्सीनेशन में जो जज्बा दिखाया है वह देश के लिए एक आदर्श है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला के दूरदराज के गांवों शाक्टी-मरौड़ तथा मलाणा जैसे क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाना बहुत बड़ी चुनौती थी। शाक्टी मरौड़ के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 21 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके पहुंची और हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई। इसी प्रकार, मलाणा गांव जिसका अनुपम इतिहास है, अपना लोकतंत्र है, में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ा काम था और जिला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्थानीय ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों व देवकारज से जुड़े लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय आशा वर्कर निरमा देवी का योगदान वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण रहा है जिन्होंने स्थानीय बोली में गांव के एक-एक व्यक्ति को वैक्सीन के बारे में समझाया। गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा निरमा देवी से लंबी बातचीत करना तथा जिला के बारे अनेक रोचक बातें बताना जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा स्वयं प्रधानमंत्री अनेक बार कुल्लू जिला में आए हैं और यहां के बहुत से गांवों व इलाकों से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि जिला की संस्कृति से प्रधानमंत्री काफी प्रभावित हैं और इसका लगातार बखान करते हैं जो यहां के पर्यटन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करता है। गोविंद ठाकुर ने कहा जिला में वैक्सीन के लक्ष्य को 100 फीसदी से अधिक हासिल करने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिलावासियों को भी बधाई दी है जिन्होंने वैक्सीनेशन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज भी लगभग एक लाख लोगों को लगाई जा चुकी है तथा इस लक्ष्य को नवम्बर माह से पहले हासिल करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्हें पहली डोज लिए 84 दिनों की अवधि पूरी हो चुकी है, वे तुरंत से दूसरी डोज के लिए समीपवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र में जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को वैक्सीन प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए।   इस अवसर पर मंत्री के साथ एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर, नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष लारजे, मण्डल महामंत्री देवेन्द्र ठाकुर, अनेक पंचायतों के प्रधान व उप-प्रधानों सहित लगभग 600 लोगों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम देखा।    शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को सुनने के लिए जिलाभर में आठ डिजिटल एल.ई.डी. स्क्रीनें लगाई गई थी। ये स्क्रीनें मनाली, कटराईं, शाड़ाबाई, बंजार, अटल सदन कुल्लू, हाथीथान, आनी तथा निरमण्ड में स्थापित की गई थी। बंजार के कलाकेन्द्र में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र शौरी, एसडीएम हेम चंद व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों सहित भाजपा मण्डल के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित लगभग 350 लोगों ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इसी प्रकार, बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत शाड़ाबाई में मण्डलाध्यक्ष बलदेव मंहत, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष माला व पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 300 लोग कार्यक्रम के साक्षी बने। इसी प्रकार, मनाली के अंतर्गत कटराई में प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, पंचायती राज संस्थानों प्रतिनिधियों सहित लगभग 300 लोग संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे। कुल्लू के अटल सदन में एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई थी जहां पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित सूद, मण्डलाध्यक्ष ठाकुर चंद, महासचिव अखिलेश कपूर, रमेश शर्मा एपीएमसी सलाहकार, नगर परिषद उपाध्यक्ष आशा महंत सहित लगभग 650 लोग प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनें। कुल्लू विधानसभा के तहत हाथीथान में लगभग 450 लोग शामिल हुए। कुल्लू में इसके अलावा देव सदन तथा रथ मैदान में भी एलईडी स्क्रीनें स्थापित की गई थीं जहां अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम लोगों ने कार्यक्रम को सुना।

शिक्षा मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के उपरांत पर्वतारोहण संस्थान में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और उनके क्षेत्र के लोग कभी भी उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकते हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह हर समय मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं और जब भी समय मिलता है वह लोगों के बीच स्वंय जाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं। गोविंद ठाकुर ने श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से वितरित की पासबुक शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में श्रम विभाग की ओर से जिला के लाभार्थियों को पासबुकें वितरित की। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की अनेक योजनाएं हैं और लोगों को इनका समुचित लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *