जिला में प्रशासन द्वारा कोविड-रोधी वैक्सीनेशन संवाद का लाइव  प्रसारण का किया गया सफल  आयोजन-उपायुक्त चंबा  

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ चंबा। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी नागरिकों  को कोविड-रोधी वैक्सीन की पहली डोज लेने पर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए 6 सितंबर को प्रातः 11 पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में जिला चंबा में भी भव्य  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ें और प्रदेश के फ्रंटलाइन वर्कर, चिकित्सकों वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों से भी संवाद किया गया। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोविड-रोधी वैक्सीनेशन संवाद के लाइव प्रसारण देखने के लिए जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलइडी स्क्रीन स्थापित की गई। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगोंं ने भी   लाइव  प्रसारण से संबोधन सुना। पूरे जिला  में विभिन्न स्थानों पर लगभग 10 हजार के करीब  लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई थी इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए। जिला के तीन शहरी स्थानीय निकायों व 309 ग्राम पंचायतों में भी लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा, और इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उपायुक्त ने कहा की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं  सभी विभागों के अधिकारी और पंचायती राज संस्थाओं ने बड़ी मेहनत से और मिशन मोड़ पर प्रथम डोज के   वैक्सीनेशन के कार्य को अंजाम दिया है। सभी के सामूहिक प्रयासों से राष्ट्रीय स्तर  पर आज पहचान मिली है और भविष्य में   टीकाकरण अभियान को और अधिक बल मिलेगा। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि चंबा में दरबार हॉल मेडिकल कॉलेज चंबा, भरमौर उपमंडल के चौरासी मंदिर परिसर में, चुराह विधानसभा क्षेत्र के भंजराडू पंचायत समिति हॉल में, विधानसभा क्षेत्र भटियात में अंबेडकर भवन चुवाड़ी व ट्राईबल भवन सिहुंता में तथा डलहौजी के कम्युनिटी हॉल पद्घर बनीखेत में, सलूणी में राजकीय महाविद्यालय सलूणी में, राजकीय महाविद्यालय चंबा तथा  पांगी  उपमंडल के आवासीय कार्यालय केेेे सभागार भवन में भी लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। इसके अतिरिक्त एनआईसी चंबा के  कक्ष में  तथा  सभी उपमंडल अधिकारी नागरिक के व खंड विकास अधिकारियों के कार्यालयों मे भी कार्यक्रम लाइव देखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई गई। जिसमें लोगों ने कोविड- उपयुक्त  व्यवहार की  अनुपालना  को सुनिश्चित बनाते हुए लाइव कार्यक्रम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *