आसमानी बिजली गिरने से लोआई गाँव के लोगों के टीवी हुए ख़राब

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल घाटी की लोआई पंचायत के गाँव लोआई में गत देर रात को विद्युत लाईन में स्पार्किंग होने या फिर विद्युत लाईन में लोड़ बढ़ जाने के कारण गाँव वासियों का काफी नुक्सान हुआ है। ग्राम पंचायत के लोआई के प्रधान सुरिंद्र कुमार ने बताया कि स्पार्किंग या विद्युत लाईन में काफी लोड़ बढ़ने के कारण लोआई गाँव के हिम राज, अनिल कुमार, नरायण सिंह, सीता राम, राजेन्द्र पाल, मंगल सिंह, प्रेम चंद, संसार चंद, संदीप कुमार तथा गुजर राम के रंगीन टीवी खराब हो गए हैं जिस कारण उनका लाखो रूपए का नुक्सान हो गया है। पंचायत प्रधान सुरिंद्र कुमार ने विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि उनके गाँव तक आने वाली विद्युत लाईन या फिर ट्रांसफार्मर आई हुई तकनीकी खराबी को तुरंत ठीक किया जाए ताकि भविष्य में इस गाँव में इस प्रकार की घटना न घट सके। इस बारे में विद्युत विभाग के लोहारडी सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता मुनीष कुमार का कहना है कि गाँव के पास वाले जंगल में आसमानी बिजली गिरने से न्यूटल ब्रेक हो जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। जिसे विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठीक भी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *