स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला मंडल नलहौता नें स्वच्छता के प्रति महिलायों को किया जागरूक

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। स्वच्छ भारत भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान को ज़ारी रखते हुए छोटाभंगाल घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के अंतर्गत आने वाले महिला मंडल नलहौता की समस्त महिलाओं ने महिला मंडल नलहौता की प्रधान रमिता देवी की अगुवाई में रविवार के दिन अपने गाँव की  साफ -सफाई करने के साथ अपने गाँव नलहौता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी ज़ारी रखा हुआ है।

महिला मंडल प्रधान रमिता देवी तथा सचिव सोनिया देवी ने बताया कि इस अभियान के तहत महिला मंडल नलहौता की महिलाओं ने उनकी ही अगुवाई में न केवल अपने गाँव की साफ–सफाई करके गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया बल्कि इस बार अपने गाँव के अंदर सदियों से ही बनी दो बावडियां जो कि आजतक अनदेखी का ही शिकार बनी हुई थी। जो कि वर्षों पूर्व प्राकृतिक जल से पूरी तरह लबालब हुआ करती थी। उन दोनों बावडियों को पूरी तरह साफ किया तथा आसपास ऊगी झाडियों को काटकर साफ सुथरा किया। प्रधान रमिता देवी तथा सचिव सोनिया देवी ने बताया कि सदियों पुरानी ये बावडियां कभी स्वच्छ पानी से लबालब हुआ करती थी तो नलहौता गाँव के 70 से  75 परिवार इन दोनों बावडियों के पानी पर आश्रित रहते थे मगर जब से सरकार की योजनाओं से नल लगाए हैं तभी से ही इन बावडियों के पानी का प्रयोग करना तो दूर मगर आजतक किसी ने भी इनको स्वच्छ रखना भी मुनासिब नहीं समझा है। उन्होंने बताया कि अब महिला मंडल नलहौता की समस्त महिलाओं ने इन दोनों बावडियों को हमेशा ही साफ रखने का जिम्मा उठा लिया है। उन्होंने बताया कि महिला मंडल मंडल नलहौता की महिलाएं गत लगभाग चार वर्षों से ही हर रविवार तथा जरूरत पड़ने पर किसी भी समय अपने गाँव की सफाई करती रहती है तथा इसके साथ- साथ समाज से जुड़े सभी पहलुओं पर भी कार्य करती आ रही है जो कि बेहद सराहनीय कार्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *