राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट की एशान्य ने हिंदी दिवस पर बनाई पेंटिंग

इस खबर को सुनें


सुरभि न्यूज़ (खुशीराम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में 14 सितम्बर का दिन हिंदी दिवस के रूप में गूगल मीट के माध्यम से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान ने की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में कार्यरत हिंदी की प्रवक्ता निशा ठाकुर ने बताया कि इस दौरान बच्चों के बीच भाषण, कविता और पोस्टर बनाना प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिता में एशान्या, शिल्पा, शिव, मोहित, शालिनी, अविराज, दिव्यांशी, काँटा, अंकिता, प्रियंका, सपना, रेखा, रोहित, अंकित, सपना, नीलम, बबलू, अनिता तथा साक्षी ने भाग लिया। निशा ठाकुर ने बताया कि इन बच्चों की बहुत ही अच्छी प्रस्तूति रही। जिसमे पोस्टर बनाना प्रतियोगिता में एशान्य कविता पाठ में सपना भाषण में साक्षी और नारा लेखन में अविराज अब्बल रहे। प्रधानाचार्य हरि सिंह तथा स्वयं निशा ठाकुर ने बेहतर प्रस्तूति देने के लिए इन सभी बच्चों को बधाई दी भी दी। वहीँ छोटाभंगाल घाटी में स्थित राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह ,में प्राचार्य डाक्टर भाग सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाविद्यालय मुल्थान के समस्त विद्यार्थियों ने इस समारोह में विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। मुख्यातिथि डाक्टर भाग सिंह ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा में महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा हिंदी विभाग के अध्यक्ष को इस सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर   जकीय महाविद्यालय मुल्थान के सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *