सब्जी मंडी धरमाण में सब्जियों के ठेकेदारों द्वारा बोली न करवाने तथा अपनी मनमानी करने  से सब्जी उत्पादकों में भरी रोष व्याप्त

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। इस वर्ष एक तो पहले से ही छोटाभंगाल घाटी के सब्जी उत्पादकों की उनकी सब्जियों में लगी गंभीर बीमारी ने कमर तोड़ दी है वहीँ दूसरी ओर घाटी वासियों के सब्जी उत्पादकों की बेहतर सुविधा के लिए स्थापित की गई सब्जी मंडी धरमाण में उन्हें सम्पूर्ण सुविधा ही नहीं मिल पा रही है। घाटी के नेर गाँव के सब्जी उत्पादक शिव कुमार, तारा चंद, धरमाण गाँव के रामसरन, जितेन्द्र, रागी राम व जगदेव सिंह सब्जी उत्पादकों ने बताया कि आजकल घाटी घाटी में सब्जी की बिक्री का सीजन चला हुआ है जिसके चलते सब्जी का उचित दाम प्राप्त  करने के लिए सब्जी उत्पादक अपनी सब्जियों को सब्जी मंडी धरमाण में ला रहे हैं। सब्जी मंडी धरमाण में उनकी सब्जियों की ठेकेदारों द्वारा बोली न करवाने से उनकी सब्जियों को सस्ते दाम में ही खरीद कर ले जा रहे हैं।  इन सब्जी उत्पादकों ने रोष व्याप्त करते हुए आशंका जताई है कि इस मनमानी के लिए यहाँ के सभी आढ़ती यहाँ पर आने वाले सभी ठेकेदारों के साथ मिली भक्ति करते हैं। जिस कारण यहाँ के सब्जी उत्पादकों को उचित लाभ न देने के वजाय वे स्वयं लाभ कमा रहे हैं। इन सभी सब्जी उत्पादकों सहित स्थानीय जिला परिषद सदस्य पवना देवी तथा जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने प्रशासन तथा मार्केटिंग बोर्ड के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि सब्जी बिक्री के इस सीजन में सब्जी मंडी धरमाण में आकार इस स्थिति का जायजा लेकर यहाँ के सब्जी उत्पादकों को लाभ पहुंचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *