सेवा सप्ताह कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने  ओल्ड ऐज  होम खोलने की रखी मांग-कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ चंबा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चंबा  द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान डे केयर सेंटर चंबा  में   वरिष्ठ नागरिकों  ने कार्यकारी  जिला कल्याण अधिकारी के साथ   वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर  चर्चा के दौरान  चंबा शहर   में ओल्ड ऐज होम खोलने की भी मांग की गई।
कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी  भवानी सूर्य ने डे केयर सेंटर में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले को उचित माध्यम द्वारा प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा।  वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि ओल्ड ऐज  होम खुलने से जिला में असहाय, लाचार व  परित्यक्त  वरिष्ठ नागरिकों को रहने की व्यवस्था उपलब्ध होगी तो वह अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि जल्द ओल्ड ऐज  होम के लिए भूमि चयनित कर बजट का भी प्रावधान किया जाए। चंबा मुख्यालय में डे केयर सेंटर में 107 वरिष्ठ नागरिक पंजीकृत हैं जिसमें 100 पुरुष और 7 महिलाएं डे केयर सेंटर के सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *