आनी में मिड डे वर्करज ने सरकार से उठाई केरल की तर्ज पर वेतन की मांग

इस खबर को सुनें
 सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। मिड डे मील वर्करज की बैठक सोमवार को आनी में आयोजित की गई।बैठक में सीटू के राज्य कमेटी सदस्य पदम प्रभाकर बिशेष रूप से उपस्थित हुए  । उन्होंने कहा कि मिड-डे मील बर्करर्ज  को सरकार सबसे कम मानदेय दे रही है । उन्होंने कहा कि 2004 से बर्करर्ज स्कूलों में काम कर रहे । इतने सालों में काम करने के बाद भी सरकार ने इन के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई और न ही छुटि्टयों का  प्राबधान  नहीं किया।वहीं उच्च न्यायालय के आदेश की भी सरकार उलंघना कर  रही है , जिसमें कहा गया था कि मीड डे मील वर्कर्स को 12 महिने का पैसा दिया जाए। पदम् प्रभकार ने कहा कि सरकार  सामान काम. सामान बेतन को भी लागू नहीं कर रही है ।  हिमाचल प्रदेश सरकार मिड डे मील वर्कर्स के प्रति गंभीर नहीं है ।पिछले कोरोना संकट के दौरान सबसे ज्यादा आर्थिक संकट का सामना मिड डे मील वर्कर्स ने किया है।ये वर्करज सरकार का काम भी करते हैं और स्कूलों का भी। इस कमरतोड़ महंगाई में मिड डे मील वर्कर्स नाममात्र वेतन में   अपनी गृहस्थी नहीं चला पा रहे। उन्होंने कहा कि वर्कर्ज को केरल की तर्ज पर वेतन देना  लेकिन ऐसा नहीं कर रही सरकार। मिड डे मील युनियन आनी के सचिव बीर सिंह ने  कहा सरकार हमें संकुलों में लगने वाले मल्टी टास्क बर्करों की नियुक्ति में प्राथमिक दें । सरकार मिड-डे मील बर्करों का शोषण कर रही है। सरकार धीरे-धीरे से बर्करों को सुनियोजित तरीके से बाहर करने जा रही है । पदम् प्रभाकर सरकार इस योजना को ठेके में देने के पक्ष में है । सरकार की नियत और निति में खोट है । वहीं पूर्व युनियन के सचिव ने कहा कि सरकार का यह शोषण लंबे समय तक सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को अखिल भारतीय मीड डे मील युनियन के के हड़ताल के आह्वान पर आनी में भी हड़ताल होगी और रैली में उतरेंगे। मीड डे मील युनियन  की मांगों को लेकर आनी के सभी बर्करर्ज एक दिन स्कुलों में जाना बंद करें और आनी की रैली में शामिल हो। इस बैठक में सचिव बीर सिंह. गोपाल. भागचंद.मेहरचंद शर्मा. राकेश. रोशना. मिर्जा. अनीता,.सीटू संयोजक पदम प्रभाकर तथा गीताराम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *