मनरेगा को सफल बनाने को  विभाग मिलकर करें कार्य: किशोरी लाल सागर

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  मनरेगा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर सहयोगात्मक तौर पर कार्य करें। आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने ये बात  गुरुवार को पँचायत समिति सभागार आनी  में विभिन्न  विभागाध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने 2 अक्तूबर को होने जा रही ग्राम सभा में मनरेगा को सफल बनाने की अपील भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत शैल्फ बनाने के सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। विधायक ने कहा कि 2अक्तूबर को होने जा रही ग्राम सभा महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग. जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों को मनरेगा के तहत श्रमिक लगाने के लिए खंड विकास कार्यालय से उचित समन्वय करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस मामले पर अधिक से अधिक शैल्फ बनाने पर कार्य करें ताकि लोगों को मनरेगा के तहत कार्य मिल सके। इसके तहत आगामी वित्त वर्ष के लिए खाका तैयार किया जाना है।इस मौके पर विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा से जुड़े मसलों पर विस्तार से चर्चा भी की। कार्यक्रम में बिधायक किशोरीलाल सागर के साथ एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी भुवनेश कुमार चड्डा, भाजपा मंडलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  अनु ठाकुर,. सीडीपीओ विपाशा भाटिया, प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान, आनी नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी,जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, मण्डल महामंत्री शेर सिंह चौहान, अशोक रावत,वरिष्ठ नेता गंगा राम चन्देल, ज़िला सचिव कृष्ण ठाकुर, ज़िला उपाध्यक्ष दूनी चंद , किसान मोर्चा अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष हरीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कमर्चारी व पंचायतीराज प्रतिनिधि तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *