सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी बीआरसीसी सभागार आनी में रविवार को एनपीएसईए यूनिट आनी की एक मीटिंग आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता जिला सलाहकार शांति स्वरूप भारती ने की। बैठक में कार्यकारिणी के प्रधान व उनकी पूरी कार्यकारिणी के अलावा एनपीएस सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में अलग-अलग सदस्य ने एनपीएस खामियों व ओपीएस की बहाली पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किए। बैठक में मुख्य एजेंडा कार्यकारिणी का पुनर्गठन करना था। जिसमें जिला से विशेषतौर पर पर्यवेक्षक विनोद, मीडिया प्रभारी जिला कार्यकारिणी कुल्लू से ओम प्रकाश हरदयाल सिंह विषेश तौर पर उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों के नाम आए। जिसमें देवी सिंह सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि महा सचिव मान सिह, कोषाध्यक्ष पवित्र ठाकुर, उपाध्यक्ष नगीन शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रकाश, आईटी सेल के रविन्द्र कुमार व निहाल मुख्य सलाहकार बालकृष्ण कटोच, तथा रामानंद सागर को चुना गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष देव सिंह ने अपने विचार रखें और सबको साथ चलने का आग्रह किया।