
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। क्षेत्र की “गुंगी – सोईधार” सडक पर डंगे गिरने से बस सेवा पिछले करीब एक माह से बंद पडी है. जिस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। विधित रहे कि “गुंगी – सोईधार” सडक पर पूरे दिन परिवहन विभाग की मात्र एक बस सेवा चलती है किन्तु सडक के डंगे गिरने के कारण ये बस सेवा ठप पडी है जिस कारण ग्रामीणों की मजबूरन छोटी गाडियों में मंहगे दामों पर अपने गणतव्य तक पंहुचना पड रहा है। ग्रामीण देवराज चौहान, जिया लाल वर्मा,गंगा राम, रूप लाल, ध्यान वर्मा, प्रदीप चौहान, नंद राम, संदेश तथा सतीश आदि का कहना है कि बस सेवा न होने के कारण बारिश के मौमस में लोगों का सफर करना सबसे मुश्किल होता है इन लोगों ने पी.डब्ल्यू. डी. विभाग दलाश से सडक पर गिरे डंगों को जल्द लगाने की मांग की है ताकि लोगों को जल्द बस सेवा की सुविधा मिल सके। उधर जब इस बारे में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग दलाश के एस.डी.ओ. संजय शर्मा ने बताया कि बरसात का मौसम होने के कारण दलाश सबडिवीजन में जगह जगह सडकों पर डंगे गिरे हैं। विभाग जल्द इन्हें लगाने की कोशिश कर रहा है ताकि जनता को परेशानीयां न झेलनी पडे। वहीं. सब डिप्पो आनी के अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता का कहना है कि जैसे ही पी.डब्ल्यू. डी. विभाग सडक की कलीयरऐंस की रिपोट देता है.निगम द्वारा इस सडक पर तुरंत बस सेवा बहाल कर ली जाऐगी।