जिला व उपमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्पापित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने  जानकारी देते हुए बताया कि 2- मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं/ संदेशों के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तरीय तथा उपमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू में  स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर तथा फैक्स नम्बर 01902-222536 है। यहां पर अधीक्षक यादविंद्र्र शर्मा तैनात रहेंगे तथा इनका मोबाईल नम्बर 94185-59829 है। इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय मनाली में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01902-254100 होगा। यहां पर अधीक्षक पालमो देवी को तैनात किया गया है तथा इनका मोबाईल नम्बर  85807-07549 है। एसडीएम कार्यालय कुल्लू के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01902-222596 है। यहां पर अधीक्षक निर्मला देवी तैनात रहेंगीे तथा इनका मोबाईल नम्बर 94595-17222 है।  इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय बंजार में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01903-221253 है अधीक्षक प्रताप सिंह यहां पर तैनात रहेंगे। इनका मोबाईल नम्बर 88944-80337 है। एसडीएम आनी के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष तथा फैक्स नम्बर 01904-253344 है। इस नियंत्रण कक्ष में अधीक्षक उषा वर्मा की डयूटी रहेगी जिनका मोबाईल नम्बर 70186-99577 रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *