सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में उपस्थित सभी देवताओं के साथ आए हुए बजंतरियों को कुल्लू जिला वजंत्री संघ ने मास्क बांटे और कोविड-19 से बचने के उपाय भी बताएं ।पत्रकारों को जानकारी देते हुए कुल्लू जिला बजंत्री संघ के अध्यक्ष मेहरचंद ने बताया कि सरकार व प्रशासन ने कोविड 19 के खतरे को देखते हुए इस बार दशहरा में देव परंपरा का निर्वाह करने के लिए सिर्फ देवी देवताओं को बुलाया है यहां दशहरे में किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं हो रहा है क्योंकि कोविड-19 की लहर का खोप सभी को है उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार द्वारा कोविड 19 के खतरे को हुए दशहरा में ज्यादा भीड़ ना हो तो व्यापार बंद किया। ऐसे में बजंतरी संघ ने भी निर्णय लिया कि कुल्लू जिला में शिरकत करने आए सभी देवी देवताओं के साथ आए हुए बजंत्री भाइयों के लिए मुफ्त में मास्क बांटे और कोरोना से बचने के उपाय बताएं ताकि हमारे बजंत्री भाई सुरक्षित रह सके। इस मौके पर उनके साथ सैंज खंड बजंत्री संघ के अध्यक्ष दीवान डोगरा सचिव नरेंद्र भार्गव, जिला सचिव प्रेम सिंह, गोपाल आदी ने भाग लिया।
2021-10-17