उपायुक्त ने फर्स्ट टाईम वोटर कैडेट सविति के साथ हस्ताक्षर करके की अभियान की शुरूआत

इस खबर को सुनें

पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत ऐतिहासिक ढालपुर मैदान से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उपायुक्त ने फर्स्ट टाईम वोटर कैडेट सविति के साथ हस्ताक्षर करके जिला के लिए  अभियान शुरूआत की। कार्यक्रम का आयोजन स्वीप के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की देखरेख में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया।   इस अवसर पर उपायुक्त ने 90 वर्ष आयु से अधिक के मतदाता सुख राम तथा राम देव शर्मा को सम्मानित भी किया।.युवाओं को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का मतदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग हर हालत में किया जाना चाहिए ताकि अपनी पंसद के प्रतिनिधियों को लोकसभा अथवा विधानसभा में भेजा जा सके। उन्होंने युवाओं से कहा कि जब कोई व्यक्ति मतदान नहीं करता है तो उसे चुने हुए प्रतिनिधि के प्रति कटाक्ष करने का अधिकार भी नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व है। आपका एक मत जीत के लिए काफी है। अनेक बार इतिहास में ऐसे अवसर आए हैं जब केवल एक मत से सरकारें गिर गई या फिर महज एक मत से कोई उम्मीदवार चुनाव हार गए। आशुतोष गर्ग ने पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सही मायने मंे लोकतंत्र में अब आपकी भागीदारी हुई है और प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग आगामी लोक सभा उपचुनाव में 30 अक्तूबर को करना है। उन्होंने युवाओं से कहा कि न केवल अपना मत सुनिश्चित बनाएं, बल्कि अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है ताकि जिला की मतदान प्रतिशतता देश-प्रदेश में अव्बल रहे। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में स्वीप के तहत अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सोनिका चन्द्रा ने धन्यवाद किया।  डिग्री कॉलेज कुल्लू के एनसीसी कैडेट, एन.एस.एस. व भारत स्काउट एवं गाईड के वॉलन्टिर, रूस्तम व नेहरू युवा केन्द्र के वालन्टियरों सहित सैंकड़ो युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *