कांग्रेस सरकार ने छ दशकों में बनाई संपत्ति को मोदी सरकार ने बेचा:संजय दत्त

इस खबर को सुनें
निखिल कौशल कुल्लू। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस संजय दत्त ने कुल्लू में पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सात साल और जयराम सरकार के चार साल जीरो शासन और मैक्सिमम भाषण में चले गए हैं लेकिन जनता के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे उनका कल्याण हो। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार को और घेरते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की भी घोषणा की थी लेकिन आज उन सिटी का क्या हुआ कोई पता नहीं है।कांग्रेस सरकार ने पिछले छः दशकों में संपत्ति बनाने को काम किया और देश के कल्याण के लिए संस्थान स्थापित किए परंतु मोदी सरकार के आने के बाद उन संस्थानों को बेचने का काम किया है। बड़े बड़े संस्थानों को बेचकर सरकार देश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।उन्होंने अड़ानी के क्रूज में मिली 3 हजार करोड़ की हेरोईन को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा है और कहा है कि केंद्र सरकार की जांच एंजैंसियां इस मामले को लेकर क्या जांच कर रही है इसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। जबकि इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के मित्र अड़ानी को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेरोईन से युवा वर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इस मसले को लेकर कितनी गंभीर है इसको लेकर हजारों करोड़ की हेरोईन मामले में सरकार के रवैये से साफ हो गया है। संजय दत्त ने इस दौरान कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में गरीब और गरीब और अमीर और अमीर होता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सरकार को घेरा है और कहा है कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस मौके पर उन्होंने इस मौके पर महंगाई को लेकर जनता पर पड़ रहे असर को लेकर तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी राजेश शानू व अन्य भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *