
पूजा ठाकुर कुल्लू। मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में मतदान के लिए निर्धारित तारीख 30 अक्तूबर, 2021 को जिला कुल्लू में राजपत्रित अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस सम्बंध में प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार मतदान के दिन 30 अक्तूबर, 2021 (शनिवार) को सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए भी इस दिन अवकाश माना जाएगा। कर्मचारी जो प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत हैं, उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विशेष अवकाश रहेगा। इस अवकाश के लिए उन्हें संबधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी से मतदान करने सम्बंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक होगा।