
सुरभि न्यूज़ आनी। पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन खण्ड आनी की एक बैठक शुक्रवार को विश्राम गृह आनी में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दूनी चन्द ठाकुर ने की।बैठक में पेंशनर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन ने सरकार से बकाया डीए की किश्त को शीघ्र जारी करने के साथ साथ पंजाब वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने.और जेसीसी की बैठक जल्द आयोजित करने की जोरदार माँग उठाई।बैठक में एसोसिएशन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहर सिंह चौहान. महासचिव पी दुर्वासा. कोषाध्यक्ष तारा चन्द शर्मा.के अलावा एनडी ठाकुर.देवी सिंह. फतेह चन्द शर्मा.तथा जय सिंह ठाकुर आदि सदस्य मौजूद रहे।