मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक आयोजित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की 2021-22 सत्र की छठी मासिक प्रगति समीक्षा बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनके चैंबर में आयोजित की गई।   उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत इस माह 110 नए मामले प्राप्त हुए जिनमें से 85 लोग साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा हैल्थकेयर सुविधाएं, गैस्ट हाउस, कॉटेज, बुटीक, टेलरिंग, कैफे रैस्टारैंट, किरयाना स्टोर, हार्डवेयर दुकानें और जेसीबी, भवन निर्माण उपकरण से सम्बंधित मामले, हल्के माल वाहक वाहन आदि से सम्बंधित कुल 85 मामले स्वीकृत किए गए जिनकी कुल लागत लगभग 23 करोड़ रूपए है। इसके अतिरिक्त पिछले स्वीकृत विभिन्न मामलों में 35 लाख रूपए की सब्सिडी स्वीकृतियां भी  प्रदान की गई।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष आयु के हिमाचली स्थाई निवासी युवक युवतियों हेतु 60 लाख रूपए के लोन पर क्रमशः 25 तथा 30 प्रतिशत तथा विधवाओं के लिए 35 प्रतिशत पूंजी अनुदान का प्रावधान है। परियोजना की अधिकतम लागत 1 करोड़ रूपए तक हो सकती है।  उन्होंने कुल्लू जिला के बेरोजगार युवक -युवतियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह योजना पूर्ण रूप से ऑनलाईन है।  जानकारी अथवा आवेदन सम्बंधी समस्याओं के निवारण हेतु जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू में आकर या दूरभाष नम्बर 01902-222532 पर संपर्क कर सकते हैं।  इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू  छीमे आंगमो, जिला अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक पामा छेरिंग, उद्योग विभाग से प्रसार अधिकारी अभय गुलेरिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *