ठेकेदार द्वारा पानी के टेंक का निर्माण कार्य सुरक्षित स्थान पर नहीं किया जा रहा है- पूर्व उपप्रधान हरी चंद

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी की लोआई पंचायत के रोपडू गाँव के लोगों की पीने के पानी की बेहतर सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा रोपडू गाँव से ऊपर लगभग पच्चीस हज़ार पानी की क्षमता रखने वाले पानी का टेंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंक निर्माण का यह कार्य एक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इस टेंक के निर्माण कार्य में ठेकेदार या तो अपनी ही मनमानी कर रहा है या फिर सम्बन्धित विभाग के साथ मिलिभक्त से किया जा रहा है। लोआई पंचायत के पूर्व उपप्रधान व भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि चंद ठाकुर ने बताया कि इस टेंक का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा एक तो सुरक्षित स्थान पर नहीं किया जा रहा है दूसरी ओर टेंक के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा काफी मनमानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकि वर्तमान में इस टेंक का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है लेकिन ठेकेदार को टेंक निर्माण के शुरूआती समय में ही सुरक्षित स्थान पर बनाने को कहा गया था मगर फिर भी ठेकेदार अपनी मनमानी ही कर कार्य को अंजाम ही दिए जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टेंक उस स्थान पर स्थापित किया जा रहा है जहां कि पहले ही पानी का टेंक बना गया था और उसके बचाव के लिए पत्थर का पक्का डंगा भी लगा दिया गया था मगर वह गत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण भी उनके साथ गाँववासियों द्वारा वहां पर वर्तमान में बनाए जाने वाले पानी के टेंक के निर्माण के लिए साफ इंकार किया जा रहा था। हरी चंद ठाकुर ने बताया कि इस टेंक के बन जाने से एक तो संबंधित उस क्षतिग्रस्त डंगे के कभी भी गिर जाने से उस टेंक के भी गिर जाने के साथ–साथ टेंक के आस पास के बड़े–बड़े पेड़ गिर जाने से न केवल विभाग का नुकसान होगा बल्कि रोपडू गाँव की लगभग एक सौ करनाल उपजाऊ भूमि बर्वाद होने के साथ-साथ गाँव के लगभग तीस घर भी तवाह हो जाएंगे। हरी चंद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री संकल्प केन्द्र शिमला को भी शिकायत कर दी थी और संबधित विभाग के उच्चधिकारियों को भी कार्य के शुरूआती समय ही अवगत करवा रखा है उस दौरान अधिकारी द्वारा यह बताया गया था कि अगर ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही हो तो कार्य को बंद कर दिया जाएगा मगर ठेकेदार द्वारा कार्य को बंद करने के वजाय कार्य को करना चालू रखा है। जिस कारण उनका ठेकेदार व संबधित विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है | उनकी मांग है कि ठेकेदार को दूसरी जगह पर टेंक बनाने के निर्देश दिए जाएँ। इस बारे में ठेकेदार होशियार सिंह का कहना है कि हरी चन्द ठाकुर द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप बिल्कुल झूठ है उन्होंने कहा  कि उन्होंने टेंक के निर्माण के लिए रोपडू गाँव वासियों की सहमति ली है और जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य की शुरुआत की है। वहीँ इस बारे में पालमपुर में स्थित जलशक्ति विभाग के एक्सइन संजय ठाकुर का कहना है कि उन्होंने इसका मुआयना करने के लिए विभाग के कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिए हैं अगर सही रूप में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य ठीक नहीं कर रहा है तो कार्य को रोक दिया जाए अगर फिर भी नहीं मानता है तो ठेकेदार को इसका कोई पैसा ही नहीं दिया जाएगा। वहीँ विभाग के सुपरवाइज़र श्रवण कुमार का कहना है कि उन्होंने घटना स्थल पर जाकर टेंक निर्माण पूरी तरह जायजा ले लिया है ठेकेदार द्वारा वैसे तो सही कार्य किया जा रहा है मगर फिर भी टेंक के बन जाने के बाद टेंक को पानी से भरकर रिसाव की जांच की जाएगी और टेंक के बचाव के लिए विभाग द्वारा पक्के डंगे का निर्माण भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *