बहुतकनीकी संस्थान सेऊबाग में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल आयोजित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू द्वारा आज राजकीय बहुतकनीकी  संस्थान सेऊबाग में विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव को लेकर व उनसे होने वाले नुक्सान को कम करने को लेकर  मॉक आयोजित कर अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के समन्वयक प्रंशांत ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को बताया गया कि आपदा की स्थिति में किस प्रकार से बचाव किया जाए कि नुक्सान कम से कम हो। बचाव के तरीकों तथा आपातकालीन सेवाओं में किस मुस्तैदी व परस्पर तालमेल से कार्य  किया जाए मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई।  इस दौरान जिला में आपदा प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर गृह सुरक्षा कुल्लू बटालियन के कंपनी कमांडर कमल भंडारी, बहुतकनीकी संस्थान  के प्रधानाचार्य डीआर शर्मा, अग्निशमन विभाग के प्रभारी दुर्गा सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *