14 करोड़ की लागत से बंजार उपमण्डल के बजौरा में आयुष अस्तपाल का कार्य जारी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई तथा बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है। अनेक परियोजनाओं के कार्य काफी प्रगति पर हैं, जबकि कुछ परियोजनाओं में धीमी गति के साथ कार्य चला है। वह सोमवार को लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ाग्रां में पर्यटन विभाग की बड़ी परियोजना आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है और इसके संचालन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। बिजली महादेव रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए सम्पर्क सड़क व पार्किंग के कार्य की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। भूतनाथ पुल की स्थिरता संबंधी रिपोर्ट दुबई से अगले 15 दिनों में प्राप्त हो जाएगी और दो माह में इसका कार्य पूरा होने की संभावना है।  बंजार बाईपास के निर्माण के लिये नेगोशियशन समिति का गठन किया गया है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त को अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ने अवगत करवाया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत रामशिला-भेखली-जिंदौड़ सड़क को पक्का करने का कार्य जून 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। रायसन-शिलीहार सड़क का कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे अगले साल जुलाई तक पूरा किया जाएगा। पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य जारी है। नागरिक अस्पताल मनाली का निर्माण अगले साल जून तक हर हालत में पूरा किया जाएगा। रायसन डव्बल-लेन पुल का निर्माण जुलाई, 2022 तक पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *