
सुरभि न्यूज़ आनी। आनी जुंडवा दलाश सड़क मार्ग पर मंगलवार देर सांय तेज रफ्तार से गुजर रही एक आल्टो कार माईधार नामक स्थान के पास.अनियंत्रित होकर पहाड़ी में लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिसमें चालक सहित सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई,जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया.जिसे उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय आनी लाकर भर्ती कराया गया।पुलिस उपाधीक्षक आनी रविन्द्र नेगी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को देर सांय करीब साढ़े आठ बजे जुंडवा से दलाश की तरफ तेज रफ्तार से आ रही एक आल्टो कार नम्वर एचपी 35..7060 माईधार नामक स्थान के पास चालक का संतुलन खो जाने के कारण सड़क से वाहर होकर पहाड़ी में लुढ़कते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चालक सहित सवार दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.जिन्हें उपचार के लिए फौरन नागरिक चिकित्सालय आनी लाया गया.जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया।मृतक की शिनाख्त शेर सिंह पुत्र अमी चन्द उम्र 45 वर्ष निवासी कोट ओलवा आनी के रूप में हुई है.जो खण्ड विकास विभाग आनी में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था.जबकि घायल ब्यक्ति का नाम कार मालिक व चालक गुलाब चंद पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी ग्राहणा आनी शामिल है।पुलिस ने इस सम्बंध में चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279,337,304ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आनी केे बिधायक किशोरीलाल सागर ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है