कुल्लू जिला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 7 दिसम्बर से आयोजित होंगे चिकित्सा दिव्यांगता शिविर

इस खबर को सुनें
  1. सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुशील चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आगामी 7 दिसम्बर से चिकित्सा दिव्यांगता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया इनमें 7 दिसम्बर, 2021 को सिविल अस्पताल निरमंड, 8 दिसम्बर, को सिविल अस्पताल आनी, 9 दिसम्बर को सिविल अस्पताल बंजार तथा 10 दिसम्बर को सिविल अस्पताल मनाली में चिकित्सा दिव्यांगता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल मनाली में कार्यरतत बाल रोग विशेषज्ञ डा0 किरण बाला 10 दिसम्बर को सिविल अस्पताल मनाली में आयोजित होने वाले चिकित्सा दिव्यांगता शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। डा0 सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सा अधिकारी/ कर्मचारी भी इन चिकित्सा दिव्यांगता कैंपों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम 6 दिसम्बर, 2021 को निरमंड के लिए रवाना होगी। इसमें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से डा0 कल्याण सिंह (एमडी) डा0 शरत कुमार (आई सर्जन) डा0 संतुष्ट कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 सुमित वालिया, ईएनटी  विशेषज्ञ, डा0 हेमा (क्लीनिकल साईकोलॉजिस्ट) तथा डीईओ डोला राम शामिल हैं। डा0 राजेश कुमार बाल रोग विशेषज्ञ 7, 8 तथा 9 दिसम्बर, 2021 को आयोजित होने वाले चिकित्सा दिव्यांगता शिविरों में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *