सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन डुंखरा जैंरी में आवश्यक रख-रखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते इसके अंतर्गत आने वाले गांव पीणी, तलपीणी, छिजरा, जां, शांगचन, टारबाई, डडाही, ब्राघा, हुरण, जरी, चैकी, मलाणा, दुखरा, मतेउरा, बुहार, सुमारोपा, छलाल, चोज, कसोल, एमपीसीएल फीडर तथा आस-पास के क्षेत्रों में 3 दिसम्बर, 2021 को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
2021-12-01