विधायक सुरेन्द्र शौरी ने गड़सा-हवाई मुख्य सड़क के कुछ स्थानों पर पैबर बिछाने के दिए निर्देश

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। समुचित पानी निकासी व विकल्प ना होने के कारण सड़क टारिंग का समय से पहले उखड़ जाना बंजार विधानसभा के अन्तर्गत कई सड़कों पर परेशानी का सबब बना हुआ है। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में पानी की उचित निकासी न होने के कारण सड़क मार्ग पर जिन स्थानों पर टारिंग समय से पहले ही उखड़ जाती है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे कुछ प्रमुख स्थानों के लिए लोक निर्माण विभाग को सड़क पर पैबर बिछाने के लिए प्राक्लन तैयार कर पैबर बिछाने के निर्देश किए गए हैं। इसी कड़ी में शान्घड़ गाँव की मुख्य सड़क पर भी पैबर बिछाए गए हैं व हाल ही में बंजार के बाजार में भी पैबर बिछाए गए हैं। इसी तरह से गड़सा से हवाई मुख्य सड़क पर शियाह गाँव में सड़क निर्माण के 20 वर्षों से लेकर आज तक पानी निकासी की उचित व्यव्स्था न होने के कारण कच्ची सड़क की समस्या बनी हुई है। जिसे दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग को चिन्हित स्थान पर पैबर बिछाने के निर्देश किए गए हैं। जिसका कार्य भी ठेकेदार को आबंटित किया जा चुका है व जल्द ही पैबर बिछाने का कार्य शुरु किया जाएगा। 4,73,000 रुपये की कुल लागत से पैबर बिछाकर सड़क के इस हिस्से को चकाचक किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित व सौंदर्यीकरण कार्य के लिए शियाह गाँव वासियों गोपाल पाली, शेर सिंह, शिशु पाल, कुबेर सिंह, दिनेश शर्मा, कर्ण पाल व यश ठाकुर आदि सभी ग्रामवासियों ने युवा विधायक का आभार जताया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण से लेकर आज 20 वर्षों बाद वर्तमान विधायक ने इस कार्य पर संज्ञान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *