प्रीणी व गोजरा में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोंगों को किया जागरूक

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। हि0प्र0 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की  उपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को जनता तक पहुंचाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मनाली विधानसभा क्षेत्र की प्रीणी व गोजरा पंचायतों में कार्यक्रम किये गए।  विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा   कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज मानचंद,ख़ूबराम,संजय,सुनीता,आशा,ट्विकंल गोपाल,हीरा लाल ने समूह गीत,’विकास की राह पर,क्षितिज की ओर हिमाचल’,और कुल्लवी नाटी ‘चार साला न प्रगति हुई अपार’ के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,’विकास गंगा’ के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रीणी पंचायत की प्रधान कल्पना,वार्ड पंच सुनीता देवी ,कमला भारती, सुनीता, चुनी लाल, ओमप्रकाश, महिला मंडल की प्रधान खीमी देवी व गोजरा पंचायत के उपप्रधान श्री प्रदीप कुमार, वार्ड पंच सपना ठाकुर,नोखी देवी,महिला मंडल व युवक मण्डल के सदस्यों ने भाग लिया। कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने व कोरोना के शत प्रतिशत टीकाकरण के बारे भी जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *