पँचायत समिति आनी की त्रैमासिक बैठक में सड़कों की खस्ताहालत मुद्दा रहा गर्म

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी।  पंचायत समिति आनी की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को पँचायत समिति सभागार आनी में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पँचायत समिति आनी की अध्यक्ष विजय कंवर ने की। बैठक में जहां क्षेत्र के बिजली, पानी, सड़कों आदि की समस्या को लेकर चर्चा की गई। बैठक से कई विभागों के अधिकारी नदारद पाए जाने पर पँचायत समिति अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने नाराजगी जताई। पँचायत समिति अध्यक्ष विजय कंवर ने कहा कि 37 पंचायतों के लोगों को उम्मीद रहती है कि बैठक में उनकी समस्याओं को सम्बंधित विभागधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और उनका निराकरण होगा लेकिन अनुपस्थित रहने से लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है। सदन ने निर्णय लिया कि अनुपस्थिति विभागधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।  बैठक में आनी खण्ड की 37 पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों व एनएच 305 सहित कई अन्य सम्पर्क सड़कों की खस्ताहालत पर सदन में चर्चा की गई। पँचायत समिति सदस्यों का कहना है कि गुगरा से चवाई, दलाश, बांशा, खेनवी, करशाला, कुटवा तथा डूघा शगाण सड़क मार्ग बदहाल हैं। वहीं आनी कस्बे के न्यायालय, एसडीएम कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय, जलशक्ति और विद्युत विभाग के मण्डल स्तरीय कार्यालयों, पुलिस थाना, डीएसपी कार्यालय सहित अधिकतर विभागों और स्कूलों को जोड़ने वाला कोर्ट रोड़ खस्ताहाल है जिसकी मुरम्मत के मुद्दे पर सदन में चर्चा की गई।

ज़िला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने कहा कि सैंज-आनी-ओट नेशनल हाईवे 305 बानीगाड कोटनाला, मष्णुनाला में बेहद ख़राब है। कई सालों से गिरे डंगे ठीक नहीं किये गए। हरिपुर से आनी तक हाइवे तंगहाल है। सड़क की तंगहाली के कारण ट्रेफिक जाम आम है जिसमें जल्द कदम उठाने की जरूरत है। सड़को की बदहाली पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान भारती ने कहा कि आनी खण्ड की ख़राब सड़को को ठीक करने को लेकर उच्चाधिकारियों से बजट की मांग की गई है। जबकि आनी के कोर्ट रोड़ को ठीक करने और पक्का करने को लेकर  15 लाख रुपये के  बजट की मांग की गई है। जैसे ही बजट आएगा कोर्ट रोड़ दुरुस्त कर दिया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य सुषमा ने रविवार के दिन बन्द बसें जल्द चलाने की मांग करते हुए कहा कि बसें बन्द होने के कारण ग्रामीण जनता को बेहद मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। इस बारे में एचआरटीसी के आनी अड्डा सहप्रभारी रमेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में आनी ब्लॉक में बसों की कमी है और कम से कम 5 अतिरिक्त बसों कीजरूरत है। उन्होंने बताया कि रविवार को बस रूट वहाल करने के लिए मुख्य कार्यालय को पत्र भेजा गया है। जैसे ही अनुमति आएगी रविवार को बस रूट शुरू कर दिए जाएंगे। बैठक में आनी में प्रस्तावित उपमण्डल स्तरीय लाइब्रेरी के जल्द निर्माण की मांग को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं पँचायत समिति की बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने सरकार द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से  चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में समिति अध्यक्ष विजय कंवर, उपाध्यक्ष सन्दीप ठाकुर सैम, जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, पँचायत समिति सदस्य नवनीत चौहान, सुष्मा, आशा ठाकुर, पूर्ण शर्मा, हरदयाल, आत्मा राम, गोपीचंद, भावना, मोर दासी, अनीता, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान भारती, एनएचएआई के एसडीओ धनसिंह शर्मा, विद्युत विभाग के एसडीओ केहर सिंह कश्यप, सीडीपीओ विपाशा भाटिया, उद्यान विभाग से डॉ सीमा व जय  कुमार सहित कई अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *