छोटा भंगाल व चौहार घाटी बर्फवारी से प्रचंड ठंड ज़ारी                  

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत दो दिन मौसम साफ रहने के बाद वीरवार देर रात को घाटियों के दुर्गम गाँवों में एक बार फिर से बर्फवारी का सिलसिला जारी हो गया है। दोनों घाटियों की ऊंची–ऊंची पर्वत मालाओं में गत तीन–चार दिनों से ही बर्फवारी का क्रम ज़ारी चला हुआ है वहीँ दोनों घाटियों के मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरवाड़, कथायाडू, मंडी रूलिंग, राज्गुन्धा, कुक्कड़ गुंधा, कुड़धार, शपौहता, बड़ाग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, कोली रूलिंग, चेलरा दी मलाह, गगलू दी मलाह, सरला, धरमाण, सरमाण, भुजलिंग, स्वाड़, जुधार, तरमेहर, पोलिंग, अन्दरली मलाह तथा खड़ी मलाह गाँवों में एक इंच से आधा फुट तक ताज़ा बर्फवारी हुई है।

रात को शुरू हुई बर्फवारी को देखते हुए छोटा भंगाल के बड़ा ग्रां तथा लोहारड़ी में रात्रि ठहराव करने वाली बसें वीरवार रात को ही वापिस मुल्थान बस ठहराव पहुँच गई थी। जिस कारण बड़ाग्रां तथा लोहारड़ी क्षेत्र के लोग सुबह के समय मुल्थान, बरोट या फिर नीचले क्षेत्रों में जाने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार के दिन बेशक मौसम लगभग खराब रहा मगर यातायात मे किसी भी प्रकार की बाधा नहीं हुई है। यहाँ पर हो रही बर्फवारी के कारण दोनों घाटियों में प्रचंड ठंड का प्रकोप ज़ारी चला हुआ है| जिस कारण दुर्गम गाँवों के लोग अपने–अपने घरों में दुबक कर आलाव सेंक कर इस प्रचंड ठण्ड से राहत पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *