हॉर्टिकल्चर डेवलोपमेन्ट प्रोजेक्ट के तहत आनी वैली फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। उपमण्डल मुख्यालय आनी में आनी वैली फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय का उदघाटन बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ केएल कटोच ने किया जबकि एचडीओ डॉ सीमा, एएचडीओ हंस राज,फैसिलिटेटर विनोद कुमार,कम्युनिटी मोबिलाईज़र यशवंत शर्मा,नगर पंचायत आनी की अध्यक्ष सरसा देवी, पार्षद शशि मल्होत्रा, गुलाब ठाकुर, होमेश्वरी जोशी, अनुपमा सिंह व धर्मपाल ने विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर कम्युनिटी मोबिलाईज़र यशवंत कुमार ने बताया कि यह कम्पनी बागवानी विभाग के एचपीएचडीपी यानी हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर डेवलोपमेन्ट प्रोजेक्ट के तहत बनी है।

 एचपीएचडीपी द्वारा कम्पनी को 30 लाख रुपयों और एक लाख 20 हजार रुपयों की सहायता राशि प्रदान की गई है। जिस राशि से किसानों ने 6 ग्रेडिंग-पैकिंग मशीनें,6 जनरेटर और 3000 क्रेट्स खरीदे हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही कम्पनी ने दवाई और बीज के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया है। वहीं कम्पनी खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर अपने उत्पादों की मार्केटिंग भी करेगी। इस अवसर पर आनी वैली फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के चेयरमैन कर्म चन्द शर्मा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भगवान दास, हरविंदर कुमार, शेर सिंह, राकेश, हुक्म चन्द, इंद्र सिहं, देसराज, ठाकुर चन्द, श्याम सिंह सहित कई अन्य किसान और बागवान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *