सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज (शनिवार )विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत साच व कोहल्डी ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत कल्हेल व चोली, विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत सिहुन्ता व मोतला ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत करवाल व सेरी में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा, चंबा रंग दर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को दी गई। कलाकारों ने बताया कि कृषि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना लागू की है। इस योजनाा के अंतर्गत सौर बाड़बंदी के लिए व्यक्तिगत स्तर पर 80 प्रतिशत व समूह आधारित फैसिंग लगाने के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कलाकारों ने स्थानीय बोली में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी से भी लोगों को रूबरू करवाया इसके अतिरिक्त कलाकारों ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी गीत, संगीत व समूह गान के माध्यम से प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत चोली डोलमा भारती ,उप प्रधान सुरेंद्र कुमार ,सचिव रतन चंद प्रधान ग्राम पंचायत कल्हेल गोपाल सिंह,प्रधान ग्राम पंचायत सिहुन्ता अनिल कुमार मौजूद रहे।
19 दिसंबर ( रविवार ) को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत कोलका व वक्तपुर ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत चकलू व राजनगर , विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ढुलयारा व रूलयाणी,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत गवालू व भलेई में कार्यक्रम आयोजित होंगे।