आज़ादी का अमृत उत्सव में भाषण. कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, 30 होनहार विद्यार्थी किए पुरस्कृत

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। आनी की सामाजिक संस्था हिम संस्कृति  व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के तत्वावधान में आज़ादी के 75बे वर्ष का उत्सव आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आनी के अस्पताल सभागार में अयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाषण, कविता, एकलगीत, समुहगीत आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के पहले सत्र में ग्राम पंचायत बटाला के प्रधान रोशनलाल ने अध्यक्षता की। राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय की छात्रा रुचि पुजारी ने आज़ादी के अमृत उत्सव पर सबसे बेहतरीन भाषण दिया। वहीं आस्था कटोच ने कविता से सबका मन मोहा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की 14 छात्राओं ने देश केआज़ादी वीर जबानों की शहादत को याद किया  प्रधान रोशलाल ने कहा कि गाँव के स्कूली बच्चे हर विषय मे सबसे आगे है। शिक्षा, खेलो, सांस्कृतिक कार्यक्रमो में जिला व प्रदेश में अबल रहते है। दूसरे सत्र में बॉयज स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज़ादी के जशन देशभक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम की मुख्यतिथि सीडीपीओ कुमारी विपाशा भाटिया ने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके कैरियर से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
Exif_JPEG_420
उन्होंने बच्चों को अधिकार व कर्तव्यों के बारे में भी बताया।उन्होंने विद्यार्थियों को विभाग के माध्यम से किशोरियों को प्रदान की जाने बाली कल्याणकारी योजनाओं से भी अबगत कराया।कार्यक्रम में आनी ब्लॉक के 30 स्टूडेंट्स को उत्कृष्ट अवार्ड व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।स0म्मानित होने वाले सरकारी कर्मचारियों में बीएलओ नंदलाल, उमा, अमिता, बबिता, को  भी पुरस्कृत किया गया। जिलास्तरीय लोकनृत्य व वाद्य बादक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने बाली सविता ठाकुर, आंकाक्षा को भी पुरस्कार से नवाजा  गया । शिक्षक धनीराम, शिक्षिका वेद प्रिया जम्वाल भी सम्मानित हुए। बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड आस्था कटोच, ओलक जोशी, अंचल कश्यप, प्रकृति ठाकुर, अंजलि ठाकुर, सिमरन, स्नेहा, निहारिका, यामिनी, मधु, रुचि, खियाती, तनुजा, अंशिता, मृज्ञानशी, हर बश भारद्वाज, बबिता, गौरव, सहित अन्य छात्र पुरस्कृत  किए गए। कार्यक्रम में मुख्यतिथि सीडीपीओ विपाशा भाटिया के साथ विशेष अतिथि प्रधान रोशनलाल, हिमसँस्कृति  अध्यक्ष शिवराज शर्मा, उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा, सचिव चमनलाल, विनय गोस्वामी, मीनाक्षी शर्मा, शीतल, जोगिंदर, सहित संस्था के सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *