जयराम सरकार ने 4 सालों में फिजूलखर्ची कर तोड़े सारे रिकॉड, महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कोई उपलब्धि नहीं, फिर किस बात का जश्न : प्रिया शर्मा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। प्रदेश सरकार की 4 सालों में महंगाई और बेरोजगारी के अलावा ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसके लिये हिमाचल भाजपा सरकार के 4 साल होने पर जश्न मनाये। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रिया शर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि चार साल में जयराम सरकार ने फिजूलखर्ची कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। एक ओर तो प्रदेश सरकार के पास पैसा है नहीं है और कर्ज के वैसाखियों के सयहारे चल रही है तो वहीं दूसरी ओर अपने समारोह करने के लिये प्रदेश को कर्जाे में डुबोया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह विफ़ल साबित हुई है। अपने चार साल के कार्यकाल में सरकार ने न तो कभी कर्मचारियों की ही कोई सुध ली न ही आम लोगों की। प्रदेश में हुए उप चुनावों के बाद सरकार कर्मचारियों को लुभाने में लगी है। सरकार द्वारा लोगों को अब बड़े बड़े सपने दिखाए जा रहें है।प्रिया शर्मा ने सरकार के चार साल के होने वाले आयोजन को प्रदेश के लोगों के साथ एक धोखा बताते हुए कहा है कि सरकार की ऐसी कोई भी उपलब्धि नही है जिसका वह जश्न मना सकें। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हॉल ही में प्रदेश में हुए मंडी ससंदीय क्षेत्र सहित तीन विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद जनमत खो चुकी है और उसे अब सरकारी धन व मशीनरी के दुरुपयोग करने का कोई नैतिक अधिकार नही है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है पर सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत नही दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा व्यवसाय पर्यटन और इससे जुड़े लोगों ट्रांसपोर्टरों तक कि इस सरकार ने कोई मदद नही की।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल घोषणाएं कर उन्हें आंकड़े दिखा कर भर्मित किया गया। आज दिन तक व्यवसायिक बैंकों के बढ़ते कर्ज के नीचे दबते रहें है न तो केंद्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार ने उन्हें कोई भी राहत दी है।उन्होंने कहा है कि सरकार को अपने चार साल के इस कुशासन पर प्रदेशवासियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग सरकार की फिजूलखर्ची के लिये उसे कभी माफ नही करेगी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *