प्रदेश समाजसेवी जनकल्याण सभा की सचिव कामनी देवी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। प्रदेश स्तरीय समाजसेवी जनकल्याण सभा की सचिव कामनी देवी ने 29 नवंबर 2017  मंडी के सांसद स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा की अगुवाई में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी जिसमें 1000 सदस्यों ने एक्टिव सदस्यता ग्रहण की थी। इसके अलावा 100 सदस्यों ने 100 रूपए प्रति सदस्यता ग्रहण की गयी थी। आजकल भाजपा के 150 सदस्य भाजपा के कार्य के प्रति रोष प्रकट कर रहे हैं जिस कारण कामनी देवी ने भाजपा से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बैजनाथ भाजपा कार्यालय को सोंप दिया है। भाजपा से इस्तीफा दे चुकी गुनेहड़ बार्ड की जिला परिषद आज़ाद उम्मीदवार कामनी देवी ने बताया कि भाजपा सरकार की तरफ से गुनेहड़ बार्ड को विकास के लिए मिलने वाली जिला परिषद धनराशि धरातल में एक भी रूपए नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि छोटाभंगाल के लिए एक एम्बुलेंस के लिए प्रस्ताब डाला था और एम्बुलेंस छह माह पहले आ गई थी मगर अब तक एम्बुलेंस की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कामनी देवी ने बताया कि जिला परिषद सदस्य पवना देवी के साथ बैठक करते हुए उन्होंने भाजपा से इस्तीफा ले लिया है। वह अन्य किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगी। कामनी देवी ने बताया कि जनकल्याण सभा में बैजनाथ क्षेत्र के 8000 सदस्य जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे उन सभी लोगों के साथ मिलकर जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल को अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से आज़ाद उम्मीदवार के रूप में उतारने का फेसला किया है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण सभा के साथ जुड़े कुल 8000  सदस्यों में से 150 सदस्य भी धीरे-धीरे भाजपा से अपना-अपना इस्तीफा दे देंगे और जनकल्याण सभा में शामिल हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *