राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कॉंग्रेस में लाहौल-स्पीति के 14 बच्चे चयनित

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ केलांग। राज्य स्तरीय ऑनलाइन चिल्ड्रन साइंस कॉंग्रेस में भाग लेने के लिए लाहौल-स्पीति जिले से 14 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ये सभी विद्यार्थी पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। उपायुक्त नीरज कुमार ने इस चयन पर सभी विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि चिल्ड्रन साइंस कॉंग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से निश्चित तौर पर इन विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि में भी नए आयाम पैदा होंगे।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामनाएं भी दीं हैं। गौरतलब है कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से 99 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जबकि जिला स्तर पर 35 प्रतिभागी शामिल रहे। राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश भर से विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। साइंस क्विज, मॉडल मेकिंग, गणित ओलंपियाड और साइंटिफिक एक्टिविटि की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोट के विद्यार्थी तनिशा, प्रत्यूष,ऋषिकेश रोवपा व आरिका जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग से शबनम, आस्था गुरुंग, तन्जिन शरब, अनन्या व सिमरन शामिल हैं। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शकोली के निशांत, नीरज, अंकित, मनीषा और गीतांजलि भी राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कॉंग्रेस में हिस्सा ले रहे हैं। लाहौल स्पीति में जिला स्तर पर  विज्ञान मेले को प्रतिकूल परिस्थितियों में जिला शिक्षा अधिकारी लाहौल- स्पीति सुंदर सिंह के नेतृत्व  व मार्गदर्शन में सफलता  पूर्वक संपन करवाने के लिए गठित टीम में जिला क्विज मास्टर अरूण कुमार, क्विज मास्टर  कुलदीप शर्मा, प्रवक्ता डाइट तांदी, सुरेन्द्र कुमार रावमापा गोंधला, सुनीता रावमापा  मालंग,  राहुल ठाकुर रावमापा  कोलोंग, गणित प्रश्नोततरी के जज  उदय शर्मा  रावमापा  गोशाल,  पामेला  रावमापा  मुरिंग, आईटी एक्सपर्ट  सुरेश कुमार रावमापा शकोली, भूपेंद्र कुमार रावमापा जाहलामा, एक्टिविटी कॉर्नर सविता रावमापा  कॉलोंग शामिल रहे। उपायुक्त नीरज कुमार ने इस टीम को भी बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *