15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण के लिए छात्राओं में दिखा भारी उत्साह

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं के लिए कोविड टीकाकरण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।  इस विशेष कैंप में खंड विकास अधिकारी आनी  बवनेश चड्ढा  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने स्कूली छात्राओं को कोरोना महामारी के नए वैरियंट ओमीक्रान के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के लिए जरूरी एतिहात बरतने और कोबिड टीकाकारण अवश्य करवाने का आह्वान किया ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य  जवाहर ठाकुर ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया तथा सभी छात्राओं से टीकाकरण की अपील की। मुख्य अतिथि ने छात्राओं से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा कोविड 19 तथा इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सभी छात्राओं से टीकाकरण का आवाहन किया।  इस मौके पर पाठशाला की 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग की 200 से भी अधिक छात्राओं को कोरोना टीकाकरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  पूर्ण ठाकुर, एसईबीपीओ चमन लाल, विद्यालय के स्टाफ वेद प्रिया, कुंदन लाल, युग दत्त शर्मा, तिलका शर्मा, गुड्डू राम तथा  स्वास्थ्य विभाग आनी से सरिता ठाकुर, विद्या वर्मा व सूरमा देवी सहित अभिभावक भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *