जलोड़ी दर्रे पर हिमपात से आनी कुल्लू एनएच 305 मार्ग यातायात के लिए बन्द

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार जिला कुल्लू के वाहय सिराज क्षेत्र आनी में भी  मंगलवार सुवह से ही मध्यम वर्षा का क्रम जारी है, जिससे तामपान में भारी गिरावट आने से आनी उपमण्डल मुख्यालय को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने बाले प्रमुख एनएच 305 सड़क मार्ग के मध्य 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रे पर हिमपात होने से मार्ग खनाग व घियागी के मध्य वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है, जिससे आनी उपमण्डल के लोगों का अपने जिला मुख्यालय कुल्लू से सीधा संपर्क कट गया है।जलोड़ी दर्रे पर  बर्फ़बारी से यहां सैलानियों के लिए जन्नत सा नजारा बन गया है,।मगर आनी प्रशासन ने एतिहात के तौर पर सैलानियों व  लोगों से दर्रे को पार न करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि बर्फ़बारी तेज हो सकती है, ऐसे में पर्यटक ,जलोड़ी दर्रे का रुक न करते हुए, किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।वहरहाल आनी के निचले क्षेत्र में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से घाटी शीट लहर की चपेट में आ गई है।लोगों ने ठंड से बचाव के लिए जहाँ गर्म कपड़ों व हीटर का सहारा ले लिया है, वहीं ग्रामीण हल्के में लोग पहाड़ी तंदूर (बुखारी)जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं।वर्षा व बर्फ़बारी से क्षेत्र में जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं यहां की प्रमुख नकदी फसल सेव सहित अन्य फसलों के लिए भी वर्षा व बर्फबारी रामबाण साबित हुई है, जिससे किसान व बागबान चहक उठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *