भूमतीर तथा भलयाणी में कलाकारों  ने लोगों को दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सरकार के चार साल पूरे होने पर  विकासात्मक उपलब्धियों को लेकर आज  कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमतीर और भलयाणीं में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा गीत संगीत कला मंच वंजार के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा शक्ति बटन एप्पए आयुष्मान भारतए हिम केयर सामाजिक सुरक्षा पेंशनए सहारा योजना हिमाचल गृहणी सुविधा योजनाए अटल आशीर्वाद योजनाए कन्यादान योजनाए आवास योजना एहर घर जल नल योजना  आदि योजनाओं पर लोगों को मनोरंजन के माध्यम से जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत भूमतिर  के प्रधान पिगला देवी और भलयाणीं   की प्रधान निर्मला और बार्ड मेंबर लता देवी ब धर्म चंद माजूद रहे।  लोगो ने काफी सहराना की । रमेश कुमार ए देव माईकल ए बी एस राणा ए गुडुए नरेंद्र मैहता  ए पूजा ए पूनम ए  मनीषा वा देवेद्र आदि कलाकारों ने भाग लिया।
संवाद युवा मंडल मंडी के कलाकारों ने लोक संपर्क विभाग के सौजन्य से योजनायों कि दी जानकारी 
संवाद युवा मंडल मंडी के कलाकारों ने लोक संपर्क विभाग के सौजन्य से कुल्लू जिले की जल्लुग्रा पंचायत में सरकार की 4 साल की उपलब्धियों व योजनाओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान देवेंद्र शर्मा, उपप्रधान मनोज ठाकुर, पंच जयकिशन, पंच किशनचंद, पंच रेवती, सचिव सचिव नीरत राम तथा विभिन्न महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे। दर्शको ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *