कोरोना संक्रमण से बचाव तथा नशे से दूर रहने को भी किया प्रेरित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने विशेष जन जागरूकता एवं प्रचार अभियान के तीसरे दिन कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत माशना तथा डूखरी गाहर में लोगों को जहां सरकार की चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियां बताईं वहीं उन्हें नशा तथा अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने को भी प्रेरित किया। लोगों को बताया गया कि नशा एक धीमा जहर है तथा  जिसे इसकी लत लग जाती है उसे यह अंदर से खोखला कर मौत के मुंह में ले जाता है। इसलिए हमेशा नशे से दूर रहें तथा अपने बच्चों को भी नशा तथा अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। इससे समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा तथा घर-पििरवार व समाज में खुशहाली आएगी। उन्होंने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर अनिवार्य रूप से मुंह तथा नाक पर मास्क के प्रयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा दो गज की उचित सामाजिक दूरी को अपनाने को भी जागरूक किया। कलाकारों ने लोगों का पहाड़ी तथा विकास गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से खूब मनोरंजन भी किया तथा विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया। लोगों को अपने गांव तथा पंचायत के विकास के लिए परस्पर सहयोग से आगे आने को कहा। मनरेगा तथा कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की तथा उनका लाभ उठाने का आहवान किया। कोराना से सम्बंधित किसेी भी प्रकार की विस्तार से जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करने को कहा।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत माशना के प्रधान बलदेव सिंह, ग्राम पंचायत डूखरी गाहर की प्रधान निर्मला के अतिरिक्त काफी संख्या में ग्रामीण लोगों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की तथा नुक्कड़ नाटकों व गीत-संगीत का भी लुत्फ उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *