देवेंद्र कुमार बने दलाश सबडिवीजन जल रक्षक संघ के अध्यक्ष 

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ आनी। शुक्रवार को जलशक्ति विभाग के आनी मंडल के तहत दलाश सबडिवीजन की बैठक का आयोजन दलाश में हुआ । जिसकी अध्यक्षता जिला कुल्लू के  अध्यक्ष सन्दीप कुमार ने की। बैठक में  दलाश सबडिवीजन जलरक्षक संघ की नई कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें प्रधान पद पर  देवेन्द्र कुमार, सचिव पद पर चन्द्रमोहन, बबलू, सचिन, राजू को उपाध्यक्ष , विशाल को सहसचिव, सुरेंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष, बाल कृष्ण, राजेंद्र ठाकुर, सन्दीप ठाकुर को सलाहकार, और वंटी सुमन को प्रैस सचिव चुना गया बैठक में जलरक्षकों नेअपनी मांगों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी रणनीति भी तैयार की।जलरक्षकों का कहना है कि नियुक्ति के समय उनके काम को सीमित रखते हुए दिन में 3 से 4 घण्टों तक काम करने की शर्त थी,लेकिन वर्तमान में जलशक्ति विभाग द्वारा जलरक्षकों से सारा दिन काम करवाया जाता है , जो नाइंसाफी है। जलरक्षकों ने मांग की है कि उन्हें जलशक्ति विभाग में मर्ज कर एकतरफा किया जाए , वेतनमान कम से कम सात हजार रुपए मासिक तय किया जाये और सेवाकाल जिसे हाल ही कि जेसीसी की बैठक में 12 साल से हटाकर 11 साल करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है, जिस पर पुनर्विचार कर इसे 8 साल पूरा होने पर नियमित कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *