
माही गांव की विमला बोली डॉक्टर ने दिया नया जीवन
डॉ अभिषेक ने घुटना बदल कर हासिल की एक और उपलब्धि
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भुंतर के गांव माही डाक घर सचानी की 52 वर्षीय विमला को पिछले 1 साल से लगातार घुटने में दर्द की शिकायत थी। अनेक इलाज कराने पर भी वह ठीक नहीं हो सकी और पिछले डेढ़ महीने से घुटने में असहनीय दर्द के चलते अपना भार तक सहन नहीं कर पा रही थी। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के आर्थोपेडिक शल्य चिकित्सक डॉ अभिषेक बधान ने 7 जनवरी को विमला का घुटना पूरी तरह से बदलकर एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान डॉ राजीव शासनी ने एनेसथीसिया सेवा प्रदान की। घुटना बदलने के महज तीन दिन बाद विमला पूरी तरह से चलने फिरने लगी और पहले की तरह स्वस्थ हो गई। विमला ने डॉक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे नया जीवन प्रदान किया है। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेश ने बताया कि अस्पताल में इस प्रकार का यह ऑपरेशन 2 साल के अंतराल के बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अनेक प्रकार की विशेषज्ञ सेवाएं विभिन्न जिलों के मरीजों को प्रदान की जा रही है। गौर हो कि लगभग 2 माह पहले डॉक्टर अभिषेक ने एक महिला का हिप ट्रांसप्लांट करके महिला को पूरी तरह स्वस्थ किया था। डॉ नरेश ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जहां कोरोना मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार किया जा रहा है वही शल्य चिकित्सा से जुड़े बड़े ऑपरेशन करके अस्पताल लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।