हिम कल्याण लोक कला मंच बिलासपुर द्वारा प्रख्यात साहित्यकार कवि बद्री प्रसाद भारद्वाज के गत दिनों पूर्व हुए निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक व्यक्त

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (रविन्द्र चंदेल कमल) बिलासपुर। इन्सान वो होता है जो अपने जाने के बाद भी याद आए और उसकी कमी समाज को उसके ना होने का एहसास दिलाता रहें। ये बात हिम कल्याण लोक कला मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मिन्हास ने कही। मंच के कर्मठ सदस्य, पहाड़ी व हिंदी के प्रख्यात कवि और को-ऑपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक बद्री प्रसाद भारद्वाज की गत दिनों पूर्व असमय निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने को आयोजित सभा में बीस से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। कवियों में चन्द्रशेखर पंत, डॉ. लेखराम शर्मा, बुद्धि सिंह चंदेल, रविन्द्र चन्देल कमल, अमरनाथ धीमान, शीला सिंह, देवेन्द्र राजपूत, रविन्द्र ठाकुर, भीम सिंह नेगी, विपिन चंदेल, पूनम शर्मा, ललिता कश्यप, रक्षा ठाकुर, डॉ. हेमा ठाकुर, तृप्ता वर्धन, वीना वर्धन,विजय कुमारी सहगल, सीता राम शर्मा सहित अन्य कवियों ने भारद्वाज के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया एवं शोक संतप्त परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *