आंगनबाड़ी बर्करर्ज को प्री प्राइमरी स्कूलों में सौ प्रतिशत नियुक्त दे सरकार वरना होगा तेज संघर्ष

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी। सीटू से सम्बंधित आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन खण्ड आनी की बैठक गुरुवार को आनी में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता यूनियन की प्रधान निर्मला ने की। बैठक में आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य कमेटी के फैसलों को लागू करने का फैसला लिया है । इसके अलावा पूरे देश व प्रदेश में आंगनवाड़ी युनियन की एकता और संघर्षों के जरिए अपने रोजगार को बचा पाए, बेतन बढ़ौतरी, सुपरबाईजरों पदों पर नियुक्ति , पंचायतों से दोबारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास बहाली,बेतन कटौती पर रोक लगाने व प्री प्राइमरी स्कूलों में 30 प्रतिशत की  नियुक्ति का निर्णय आदि सब इसी का परिणाम है। यूनियन का कहना है कि बर्ष 2021 में प्री प्राइमरी स्कूलों में 30 प्रतिशत की नियुक्ति ,400-500 रूपये की बढ़ोतरी भी संघर्षों से हुआ है। संघ की सचिव अंजना शर्मा ने कहा कि सरकार ने 2014 के बाद आईसीडीएस के बजट में लगातार कटौती की है । देश में जिन सत्तर योजनाओं को बन्द किया जा रहा है , उसमें आईसीडीएस योजना सबसे पहले  नम्बर पर है । पूरे देश में पच्चीस लाख  से ज्यादा कर्मी कार्यरत हैं जो सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यों को कर रहे है। सरकार ने 11हजार केंद्र बेदांता कंम्पनी के हबाले कर दिया है ,यह निजीकरण की शुरुआत है  मिशन मोड के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को बर्बाद किया जा रहा है। युनियन ने कहा कि आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू 24 फरबरी को शिमला  में बिधानसभा को घेरेगी , जिसमें आनी से भी अनेकों बर्कज हैल्परज शामिल होंगी। युनियन ने कहा कि राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार आनी में भी सांसद या विधायक को मांग पत्र दिया जाएगा। सीटू संयोजक आनी पदम प्रभाकर भी मिटिगं में उपस्थित हुए । उन्होंने कहा कि सीटू  मजदुरों का एक संघर्षरत संगठन है। सीटू के बारे ग़लत मंशा न पालें और न ही वर्करों को गुमराह करें । आंगनबाड़ी बर्करर्ज एंड हैल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू आनी मांग करती है कि प्री प्राइमरी स्कूलों में 30 प्रतिशत नियुक्ति आंगनबाड़ी से ही की जाए. राज्य सरकार द्वारा 3 से 6 साल के बच्चों को सरकारी ब निजी स्कूलों में प्रबेश के आदेश को बापिस लें। 45वें व  46वें श्रम सम्मेलनों की सिफारिशों के अनुसार आंगनबाड़ी वर्करज को नियमित सरकारी कर्मचारी घोषित की जाए। हरियाणा की तर्ज पर मानदेय दिया जाए और सेवानिवृति पर 3000 रूपये पैंशन व   2 लाख ग्रैच्युटी दी जाए।इसके अलावा आंगनबाड़ी कर्मियों को पंजाब की तर्ज पर  सभी प्रकार की छुट्टियां ब स्पैशल मेडिकल लीड दी जाए। आंगनबाड़ी कर्मियों को बाकि राज्य की तरह टेलीफोन भत्ते अंन्य भरते दो। आधार कार्ड बनाने कोरोना आनलाईन पंजीकरण अंन्य कार्यों की राशि तुरन्त दी जाए। बैठक में सचिव अंजना शर्मा, अध्यक्ष निर्मला, उपाध्यक्ष पिंगला, बीना, राधा , बिरमा, कांता, मीना  व बबीता सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *