आनी में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी। -बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी के तहत सोमवार को खंड स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, प्रवक्ता कुंदन शर्मा. विभाग की पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कन्या विद्यालय की छात्राओं सहित उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कन्या विद्यालय की छात्राओं ने एकल गीत, समूह गान, भाषण आदि प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं और अकादमिक क्षेत्र में उत्कर्ष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधे बांटे गए। बेटी है अनमोल योजना के तहत बेटियों को एफडीआर भी बांटी गई। कार्यक्रम में समूह गान में आस्था कटोच, मधु, विपाशा, पलक, भाषण प्रतियोगिता में साक्षी सत्या, निशा एकल गान में निहारिका शर्मा, मीना ने भाग लिया। वहीं मृगांशी ठाकुर, सिमरन ठाकुर, आंचल कश्यप को क्रमश 8वी, 9वीं और 10वीं कक्षा में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। अंजली ठाकुर, भवानी, प्रियंका कौशल को स्काउट एंड गाइड के लिए राज्य स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। निहारिका शर्मा, स्नेहा आनंद, तनुजा, ख्याती, सिमरन ठाकुर और अंशिता को भी विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता बनने पर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *